मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका

2019-11-09 1,254

नई दिल्ली/इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी पहुंचे। यहां उन्होंने बेर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद सिखों के पाकिस्तान स्थित तीर्थ स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब और भारत स्थित डेरा बाबा नानक साहिब को जोड़ने वाले करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा। मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी-अपनी सीमाओं में इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। मोदी पहले जत्थे में 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को रवाना करेंगे और पाकिस्तान में उनका स्वागत इमरान करेंगे। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जैसे वीआईपी भी शामिल हैं। पाकिस्तान सरकार ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर प्यार का गलियारा है।

Videos similaires