'हवा बनके' में रोमांटिक हुए वर्धान-शिवलेखा

2019-11-08 2

बॉलीवुड डेस्क. 'ये साली आशिकी' का पहला गाना 'हवा बनके' रिलीज हो गया है। इस गाने में वर्धान पुरी और शिवालेखा ओबेरॉय क रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एक-दूसरे की तरफ खिंचते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से अमरीश पुरी के पोते वर्धान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।  फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी।