रायसेन. जिले के बाड़ी नगर क्षेत्र के एक गांव सिरबारा में बाघ घुस गया।शुक्रवार को सुबह गांव के लोगों ने बाघ को खेत में देखा, इसके बाद दहशत फैल गई। लोग अपनी घरों की छत पर चढ़ गए हैं। बाघ को रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय वन अमला और पुलिस टीम पहुंच गई है। गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इधर, बाघ को रेस्क्यू करने के लिए भोपाल से वन विभाग की विशेष टीम भेजी गई है।