With a virtual communication breakdown between the alliance partners, the BJP reportedly sent Sambhaji Bhide to Shiv Sena chief Uddhav Thackeray’s residence Matoshree on Thursday evening to conduct a fresh round of negotiations. According to a Sena source, Uddhav didn’t meet Bhide.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की रार इतनी आगे बढ़ गई है कि अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस का फोन तक नहीं उठा रहे हैं. सूत्रों की माने तो उद्धव ठाकरे देवेंद्र फडणवीस के नाम पर किसी भी तरह विचार करने को तैयार नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में सीएम फडणवीस तीन बार उद्धव ठाकरे से बात करने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन तीनों बार ही उद्धव ठाकरे ने फडणवीस से फोन पर बात नहीं की है.