Newly-appointed lieutenant governor of Jammu and Kashmir Girish Chandra Murmu, is potentially on the hit list of terror groups operating in the valley. According to the intelligence agencies, a meeting was held between terrorist groups Lashkar-e-Taiba and Hizbul Mujahideen and Pakistan's ISI in Pakistan-occupied Kashmir's Kotli area where ISI ordered the terror groups to carry out attacks on Governor Murmu.
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं. आतंकवादी जम्मू कश्मीर में बड़े हमले की फिराक में है. सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकवादी जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू आतंकियों के हिटलिस्ट में हैं, आतंकवादी गिरीश चंद्र मुर्मू पर हमला करना चाहते हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख सहित कई राज्यों की पुलिस को इस मामले में एक अलर्ट मिलने के बाद सतर्क किया है. जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि हाल में ही जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पर हमले करवाने से संबंधित कई इनपुट लगातार मिल रहे हैं.