Bahujan Samaj Party President Mayawati has withdrawn her case against Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav in the guest house scandal case. Taking back the case, the BSP supremo said that Akhilesh had asked him several times to withdraw the case, so he made this decision. Let me tell you that about 24 years ago, Samajwadi Party leaders attacked Mayawati in the guest house of Lucknow.In this case, Mulayam Singh was made an accused by Mayawati.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गेस्ट हाउस कांड मामले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपना मुक़दमा वापस ले लिया है. केस वापस लेते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि अखिलेश ने उनसे केस वापस लेने के लिए कई बार कहा था इसलिए उन्होंने ये फैसला किया. बता दें कि करीब 24 साल पहले लखनऊ के गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मायावती पर हमला किया था, उनके कपड़े फाड़ दिए थे. इस मामले में मायावती ने मुलायम सिंह को आरोपी बनाया गया था.