उजड़ा चमन ने 2.35 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जो अनुमान के ही मुताबिक़ रही। फ़िल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन यानि शनिवार को 3.30 करोड़ और रविवार को 3.61 करोड़ का कलेक्शन किया था। वर्किंग वीक में सोमवार को फ़िल्म ने 90 लाख, मंगलवार को 80 लाख और बुधवार को 70 लाख बटोरे। इसके साथ उजड़ा चमन का 6 दिनों का कलेक्शन 11.66 करोड़ हो गया है।