Ayodhya Case Verdict: बिजनौर में सात पुलिसकर्मियों को SP ने किया सस्पेंड

2019-11-07 10

sp-suspended-seven-policemen-in-bijnor

बिजनौर। राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। इसे लेकर प्रदेश भर में पुलिस सतर्कता बरत रही है। इस फैसले को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। बता दें कि छुट्टी खत्म होने के बाद भी वापस ड्यूटी पर न लौटने पर बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी ने सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के अलग-अलग थानों में तैनात 7 पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने घर गए हुए थे। लेकिन छुट्टी बीत जाने के बाद भी उक्त सातों सिपाही ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे। जिसके चलते बिजनौर एसपी ने अनुशासनहीनता करने वाले सातों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। आपको बता दें कि सस्पेंड हुए सातों सिपाही बिजनौर के अफजलगढ़ थाना, शेरकोट थाना, कोतवाली देहात थाना और पुलिस लाइन में तैनात थे। जिनको एसपी बिजनौर ने सस्पेंड कर दिया है। ज़िले में सातों सिपाहियों के सस्पेंड होने के बाद पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप सा मच गया है।

Videos similaires