Jairam Ramesh ने किसे बताया PM Modi और Amit Shah का 'त्रिशूल' ? | वनइंडिया हिन्दी

2019-11-07 288

Senior Congress leader and Ex Union minister Jairam Ramesh accused PM Modi and Union Home Minister Amit Shah of using the 'Trishul' of CBI. Enforcement Directorate and Income Tax against their opponents. Jairam Ramesh compared the three agencies with the three spokes of a 'Trishul' which is in the hands of both the leaders. In the trishul there are three things to poke you, the CBI,the ED and the Income Tax.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर ज़ोरदार हमला बोला है। CBI, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्मेंट का जिक्र करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को अपने विरोधियों के खिलाफ नया हथियार 'त्रिशूल' मिल गया है। असम के गुवाहाटी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जयराम रमेश ने ज़ोर देकर कहा कि CBI, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्मेंट मोदी सरकार के लिए त्रिशूल की तीन नोंक के समान हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह अपने विरोधियों के खिलाफ इन्हीं तीन नोकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। और लोगों को परेशान कर रहे हैं।

#JairamRamesh #Modishah #Trishul

Videos similaires