India vs Bangladesh: MS Dhoni to do commentary during day-night Test at Eden Garden?| वनइंडिया हिंदी

2019-11-07 161

Former India captain Mahendra Singh Dhoni, who bid adieu to Test cricket in 2014, is likely to begin his new innings as a commentator when India take on Bangladesh in the day-night Test to be played at the Eden Gardens in Kolkata.The broadcasters have sent the proposal but the Board of Control for Cricket in India (BCCI) is yet to give permission.Bangladesh Cricket Board (BCB) on October 29 agreed to the proposal of BCCI to play the second Test of the series as a day-night match, scheduled for to start from November 22.

वर्ल्ड कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी इसी महीने टेस्ट मैच में कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं। 22 नवंबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेंगी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मैच के पहले दिन धोनी को गेस्ट कमेंटेटर के तौर पर बुलाया गया है। राष्ट्रगान के दौरान धोनी मैदान में कप्तान विराट कोहली, टीम के सदस्यों, सपोर्ट स्टाफ और पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे।डे-नाइट टेस्ट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कहने पर हामी भरी थी।