शिक्षकों ने क्लास में बनाए टिक-टॉक वीडियो

2019-11-07 385

बालोद. कन्नेवाड़ा के हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन शिक्षकों और एक क्लर्क ने डांस का वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर वायरल किया है। वीडियो में वह हाउसफुल-4 के बाला...सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। चारों ने एक और वीडियो बनाया जिसमें वह एक जोक पर लिप्सिंग करते हुए अभिनय कर रहे हैं। डीईओ आरएल ठाकुर ने शिक्षकों पर कार्रववाई की बात कही है। वीडियो बनाकर चर्चा में आए शिक्षक अब माफी मांगते घूम रहे हैं।

Videos similaires