बैचलर पार्टी में गैंगस्टर ने पंजाबी गाने पर चलाई गोलियां

2019-11-06 10

जालंधर. पुलिस से बेखाैफ गुंडे आए दिन फायरिंग कर रहे हैं। ताजा मामला जेल से बेल पर आए गैंगस्टर पंचम नूर सिंह उर्फ पंचम द्वारा एक बैचलर पार्टी में फायरिंग का है। वीडियो में पूर्व अकाली विधायक का भतीजा पंचम के साथ जट्‌टा सरेआम तूं तां धक्का करदै...गीत पर डांस करता नजर आ रहा है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर 30-30 सेकंड के दो वीडियो वायरल हुए। इसके बाद पुलिस की नींद खुली और जांच शुरू की। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि वीडियो पुलिस को मिल चुका है।

Videos similaires