शादी को यादगार बनाने के लिए कपल का कारनामा

2019-11-06 9,563

क्या आपने ऐसी शादी देखी है। कपल ने इसे यादगार बनाने के लिए पहाड़ों के बीच शादी की। एक मकड़ीनुमा जाल को पहाड़ों से बांधा गया था। जिस पर खड़े होकर दूल्हा-दुल्हन ने शादी की रस्में निभाईं। इस दौरान दुल्हन ने अमेजिंग फोटोशूट भी कराया। बाद में कपल ने पैराशूट के जरिए पहाड़ से छलांग भी लगाई।

Videos similaires