बिजनौर. यहां हीमपुर दीपा थाने के माल गोदाम में मंगलवार को दो सांप निकल आए। पुलिस वालों ने अनहोनी की आशंका से सांपों को पकड़वाने का निर्णय लिया। दारानगर गंज में प्रसिद्ध सपेरे भूरे खान को बुलाया गया। उसने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीन बजाकर एक सांप को पकड़ लिया। लेकिन सांप ने उसे डस लिया। आनन फानन में सपेरे ने सर्पदंश वाले जगह पर चीरा लगाया और दवा खायी। सपेरे की हालत खतरे से बाहर है।