दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प का मामला गरमाता जा रहा है. वकीलों की तरफ से की गई मारपीट के विरोध में दिल्ली पुलिस के जवान मंगलवार सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की मौजूदगी में ही पुलिसकर्मियों ने किरण बेदी के नारे लगाए. इससे दिखता है कि पुलिसकर्मी अपने ही डिपार्टमेंट के सीनियर्स से नाराज हैं.