sonipat child marriage police caught groom and family members
सोनीपत। हरियाणा राज्य के गोहाना के सोनीपत मार्ग स्थित कृष्णा कॉलोनी में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी। मामले की सूचना नाबालिग के मामा ने कोर्ट परिसर चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो फेरे हो चुके थे, जिसके बाद पुलिस ने शादी को रुकवाया और दुल्हे सहित उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ के दौरान नाबालिग बेटी की शादी करवाने का दर्द मां के जवाब में छलक आया।