दिव्यांगता का नाटक कर भीख मांगने वाले व्यक्ति की सच्चाई

2019-11-05 5,532

सोशल मीडिया में अपंगता का नाटक करके भीख मांगने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बहुत से लोग भारत का बताते हुए मजाकिया लहजे में शेयर भी कर रहे हैं। पाकिस्तानी मूल के कैनेडियन कॉलमिस्ट तारिक फतह ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए भारत का बताया।

- एक यूजर ने इस वीडियो को फेसबुक पर 31 अक्टूबर को पोस्ट किया। इसमें एक व्यक्ति पहले पैरों से घिसटते हुए हाथों के बल पर चलते नजर आता है। व्यक्ति के साथ में बच्चियां भी नजर आती हैं। कुछ देर दिव्यांग बनने की नौटंकी करने के बाद व्यक्ति पहनावा बदलकर पैरों के जरिए अच्छे से चलता नजर आता है।

- सोनू पंडित नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा कि 'राजधानी दिल्ली में हुआ #अल्लाह का बहुत बड़ा चमत्कार, भीख मांगते हुए विकलांग युवक के हुए पैर ठीक.' यह वीडियो 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 20 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।

- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो भ्रामक है और यह भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है। पड़ताल में यह वीडियो हमें स्टोरी कॉर्नर नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल के मुताबिक, यह पाकिस्तान का है और पिछले साल मार्च में अपलोड किया गया है।

- दिव्य भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जनवरी 2019 की पाकिस्तान के लाहौर की है। कीवर्ड्स सर्च में हमें पाकिस्तानी चैनल की रिपोर्ट भी मिल गई। जिसमें वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है। इन सभी तथ्यों से यह बात स्पष्ट होती है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है।  

Videos similaires