akhilesh yadav attacks on cm yogi adityanath over uppcl pf scam
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले को लेकर सपा मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की और योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल से ज्यादा हो चुके हैं। सपा सरकार में डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफएल को एक भी पैसा नहीं दिया गया। यह बात एफआईआर में स्पष्ट है कि पैसा कब दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने विपक्ष से डरकर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी।