विशालकाय मगरमच्छ देख लोगों की बंध गई घिग्घी, 2 घंटे लगे काबू करने में, गुजरात से वीडियो वायरल

2019-11-05 6

watch video: 6 feet long giant crocodile caught in vadodara city

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर की सड़कों पर अब भी मगरमच्छ मिल रहे हैं। यहां बीती रात नेशनल हाइवे स्थित दरजीपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर 6.6 फीट लम्बा मगरमच्छ दिखा। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, रेस्क्यू टीम शीघ्र ही मौके पर पहुंची। उस मगरमच्छ को काबू करने में करीब 2 घंटे का समय लगा। टीम के सदस्य ज्यों ही उसे पकड़ने की कोशिश करते वह मगरमच्छ खाने दौड़ पड़ता। कभी इधर—भागता तो उधर भागता। बाद में उसे वनविभाग को सौंप दिया। मगरमच्छ कहां से आया, इस बारे में अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि, बताया जा रहा है कि वह विश्वामित्री नदी से वहां पहुंचा।

Videos similaires