पुष्कर मेला 2019 : ये है 1300 किलो वजनी भैंसा 'भीम', कीमत 15 करोड़, हर माह डाइट पर खर्च 1.25 लाख

2019-11-05 7

pushkar-fair-2019-this-is-1300-kg-buffalo-bhim-price-15-crores

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में इन दिनों पुष्कर मेला 2019 परवान पर है। मेले में देशी-विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं, लेकिन सबके आकर्षण का केन्द्र भीम नाम का एक भैंसा है। इस विशालकाय भैंसे को देखने और इसके साथ तस्वीर खिंचवाने वालों की होड़ लग रही है।

जानकारी के मुताबिक भीम भैंसे की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसकी वजह यह है कि 6 साल में ही इस भैंसे ने अच्छी कद-काठी हासिल कर ली है। भैंसा ​मालिक जोधपुर निवासी अरविन्द ने बताया कि मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का वजन करीब 1300 किलोग्राम है। इसके खाने-पीने और देखभाल में हर महीने करीब सवा लाख रुपए का खर्च आता है।