Husband murdered his wife in Firozabad
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, महिला के भाई ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी दूसरी महिला से शादी करना चाहता था। जबकि पत्नी उस शादी का विरोध कर रही थी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गय।