अनुपम ने गरीब बच्चों को 5 स्टार होटल में खिलाया ब्रेकफ़ास्ट

2019-11-04 1,023

बॉलीवुड डेस्क. अनुपम खेर संडे को अपने घर के पास रहने वाले गरीब बच्चों को एक फाइव स्टार होटल में नाश्ता कराने ले गए। उन्होंने इसका वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह मर्सिडीज में कई बच्चों को मुंबई के होटल सन एंड सैंड में नाश्ता करवाने ले जाते नजर आ रहे हैं। अनुपम के इस काम से बच्चे काफी खुश हैं और होटल से बाहर निकलने के बाद वह अनुपम से पूछते हैं कि अंकल बिल ज्यादा तो नहीं आया?

Videos similaires