बेगूसरायः पिता ने बेटी की शादी करवाने से किया इंकार तो ममेरे भाई ने उतार दिया मौत के घाट

2019-11-04 1

brother killed his cosuin sister in begusarai


बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां लड़की के पिता द्वारा शादी का विरोध करने पर रिश्ते में ममेरे भाई ने लड़की की हत्या कर दी। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नीरपुर स्थित बांध किनारे की है। मृतिका की पहचान बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करैटाड़ निवासी कार्तिक पासवान की लगभग 14 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में हुई है।

Videos similaires