इस पाकिस्तानी रोटी से पूरा परिवार भरता है पेट

2019-11-04 1,437

रुमाली रोटी का वीडियो हुआ वायरल। इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने शेयर किया। उन्होंने बताया कि इसे चादर रोटी कहते हैं। जिससे एक परिवार पेट भर सकता है। इसके बाद कई यूजर्स इसका अलग-अलग नाम बताने लगे। अनंत कुमार ने लिखा-10 साल पहले ऐसी ही रोटी सऊदी में देखी थी, वहां इसे पाकिस्तानी रोटी कहते हैं। वहीं, जफर मुल्तानी ने इसका नाम 'मांडा' बताया। ये खास आटे से बनती है. मटन कोरमा के साथ अच्छी लगती है

Videos similaires