वाराणसी। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाते हैं. अस्पतालों में बुरी व्यव्थाओं को लेकर लगातार खबरें मिलती रहती है. जिस पर तमाम तरीके के सवाल खड़े होते है. इसी का रियलटी चेक करने के लिए Local Headings की टीम लगातार अस्पतालों में विजिट कर रही है. लोकल हेडिंग्स की टीम ने शहर के पं. दीनदयाल चिकित्सालय का रियलटी चेक किया. इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई से लेकर मरीजों को मिलने वाले खाने और दवाईयों पर विशेष चेक किया गया.