रणबीर की लव लाइफ पर करीना के फनी जवाब

2019-11-04 4,721

बॉलीवुड डेस्क. करीना कपूर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह यहां एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची हैं। इवेंट के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें वह रिपोर्टर्स के फनी सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं। करीना से जब पूछा जाता है कि खान और कपूर्स में से उनके फेवरेट कौन हैं तो वो कहती हैं कि मेरे लिए यह चुनाव मुश्किल है क्योंकि मैं मेरे नाम के आगे करीना कपूर खान लगाती हूं। मेरे लिए यह दोनों ही अहम हैं। वहीं, रणबीर कपूर की लवलाइफ को लेकर जब पूछा गया कि अगर आप लिफ्ट में आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के साथ बंद हो जाएं तो क्या करेंगी तो करीना ने कहा-मैं देखूंगी कि रणबीर वहां न हो।