हाथी अचानक आ गया सड़क पर

2019-11-03 1,913

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के बहुत से जिले हाथियों से प्रभावित हैं। महासमुंद जिले में रविवार की सुबह दंतैल हाथी ने सड़क पर उत्पात मचाया। कुछ देर तक सड़क पर आवाजाही रुकी रही। जब हाथी जंगल की तरफ गया लोगों ने राहत की सांस ली। सड़क पर हल्का कोहरा होने की वजह से राहगीरों को हाथी की मौजूदगी का पता बेहद पास पहुंचने पर चला। एक ट्रैक्टर ड्रायवर हाथी की तरफ बढ़ ही चला था कि उसने कूद कर अपनी जान बचाई।

Videos similaires