पटना. चार दिन तक चलने वाले सूर्योपासना के पर्व छठ का आज अंतिम दिन है। छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। व्रती महिलाओं ने भी सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद पानी पीकर उपवास खोला। महिलाएं 36 घंटे से व्रती थीं। इससे पहले शनिवार को भी कार्तिक माह की षष्ठी पर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। कार्तिक माह की इन दोनों ही तिथियों पर सूर्य को अर्घ्य देने का महत्व है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सूर्य को अर्घ्य दिया और राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।