इंदौर. दैनिक भास्कर द्वारा रविवार को बीआरटीएस कॉरिडोर पर ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया। छह दिन के अभियान के दूसरे दिन आईपीएस एकेडमी के 60 से अधिक छात्रों के साथ सेन समाज के सदस्यों ने विभिन्न चौराहों पर खड़े रहकर ट्रैफिक की कमान संभाली। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान भी उपस्थित थे।