shahjahanpur/swami-chinmayanand-case-sit-team-recovered-bags-and-documents-from-drain
शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण के मामले में शनिवार को शाहजहांपुर पहुंची। इस दौरान एसआईटी टीम ने एसएस कॉलेज के छात्रा आवाज की जांच की। टीम को सूचना थी कि छात्रा ने अपना सामान कॉलेज में ही छुपा रखा है। सूचना पर एसआईटी टीम ने आश्रम और कॉलेज के पास के नाले को खंगाला, जहां से उन्हें कई अहम दस्तावेज मिले है।