जयपुर। राजस्थान में शुरू हो चुकी गुलाबी ठंडक के बीच बरसात ने तड़का लगा दिया है। गुरुवार को जैसलमेर व बीकानेर में शुरू हुआ बरसात का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। बीकानेर शहर के अलावा नोखा, पांचू, जसरासर, कोलायत में सुबह से बूंदाबांदी हुई जो दोपहर तक जारी रही। यहां गुरुवार से ही काले बादल छाए हुए हैं। बीकानेर में बीती रात तापमान 18.4 डिग्री रहा। यहां बारिश से अधिकतम तापमान में 6.2 और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है।