युवक ने मरने से पहले नाना पाटेकर की आवाज में बनाया VIDEO, बोला-'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने

2019-11-02 4

madhya-pradesh/aa-gaye-meri-maut-ka-tamasha-dekhne-video-viral-in-rajgarh

राजगढ़। कई बार मजाक में कही हुई बातें भी सच हो जाती हैं। यह बात उस समय और भी सार्थक होती नजर आई जब मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सरेड़ी गांव के ललित सोंधिया का कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर की फिल्म क्रांतिवीर के एक डॉयलोग की मिमिक्री करते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसमें ललित मजाक में यह कह रहा था 'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने, याद रखना आज मैं मर रहा हूं, कल तुम भी सूली पर चढ़ोगे...।' ललित की मौत के बाद उसका यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वारयल हो रहा है।