जासूसी के लिए Pegasus spyware बनाने वाले NSO ग्रुप ने द क्विंट को बताया है कि वह इस बात का खुलासा तो नहीं कर सकते कि उनके क्लाइंट कौन हैं लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट किया है कि वह अपना प्रोडक्ट सिर्फ सरकारों को ही बेचते हैं. बता दें, #Pegasus स्पाइवेयर के जरिए देश में #WhatsappHack कर पत्रकार, समाजिक और दलित कार्यकर्ताओं समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जासूसी किए जाने की बात सामने आई है.