कानपुर। जिले के आबकारी विभाग ने कानपुर में चल रही अवैध केमिकल फैक्ट्री में छापा मारा तो एक बड़ा खुलासा हुआ. खुलासे के दौरान आबकारी टीम ने पाया कि फैक्ट्री में बन रहा केमिकल कई ऐसे पेय पदार्थों में प्रयोग किया जाता था जिसके सेवन से व्यक्ति की जान भी जा सकती है. यहाँ तक कि विभाग के जाँच अधिकारियों ने अपनी जाँच में यह भी दायरा रखा है कि कहीं इस केमिकल का प्रयोग शराब के मिलावट में तो नहीं किया गया, जिसकी वजह से पूर्व में हुई दर्जनों मौत मुख्य कारण न बन चुकी हो.