मालदा टाउन एक्सप्रेस से 650 कछुए बरामद

2019-11-01 8,004

प्रतापगढ़. नई दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को प्रतापगढ़ जीआरपी व आरपीएफ ने कछुआ तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ा है। यहां रेलवे स्टेशन पर फोर्स ने तस्करों के पास से करीब 12 बैग से 650 कछुए बरामद किए हैं। विभिन्न प्रजाति के इन कछुओं का वजन सौ ग्राम से लेकर 20 किलो तक है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।