Donald Trump पर चलेगा महाभियोग, इस कड़ी प्रक्रिया का करना होगा सामना। वनइंडिया हिंदी

2019-11-01 19

The US Congress formally opened a new, public phase of its corruption investigation into Donald Trump on Thursday as US lawmakers voted for the first time to advance the impeachment process targeting the US president. The measure details how the inquiry will move into a more public phase. It was not a vote on whether the president should be removed from office. This was the first test of support in the Democratic-controlled House for the impeachment process.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनकी राष्ट्रपति की कुर्सी खतरे में पड़ती दिख रही है. दरअसल, अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव्स ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव के पक्ष में जहां 232 वोट पड़े, तो विरोध में कवल 196 वोट डाले गए। ट्रंप को अब जांच का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप की मुश्किल ये है कि प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है। इसी के नेतृत्व में महाभियोग जांच प्रक्रिया शुरू की गई है।

#uscongress #donaldtrump