In Delhi, many lawyers are practicing in courts with fake degrees of law. This has been revealed in the report of Delhi Bar Council. In which it has been said that 68 lawyers have been found fake in Delhi. His law degrees have been found to be fake. After the matter came to light, Delhi Bar Council has given a complaint against lawyers with fake degrees. Police have started investigation.
दिल्ली में दर्जनों वकील कानून की फर्जी डिग्री लेकर कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसका खुलासा दिल्ली बार काउंसिल की रिपोर्ट में हुआ है. जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में 68 वकील फर्जी पाए गए हैं. इनकी लॉ की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं. मामला सामने आने के बाद दिल्ली बार काउंसिल ने फर्जी डिग्री वाले वकीलों के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.