महोबा: देवर को सरेआम भाभी ने चप्पलों से पीटा, बचाने आये पति की भी हुई धुनाई

2019-11-01 1

Woman beaten her husband and brother-in-law in Mahoba
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भाभी ने अपने देवर की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। यही नहीं भाई को बचाने पहुंचे पति को भी पत्नी ने चप्पलों से पीट दिया। दरअसल, देवर ने अपनी भाभी को बीच बाजार में रोककर रुपए वापस मांगने लगा। यह बात भाभी को अच्छी नहीं लगी और उसने सरे बाजार देवर की चप्पलों से पिटाई कर दी। इस दौरान पिटाई का वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Videos similaires