सांप और नेवले की बीच सड़क पर लड़ाई

2019-10-31 1

छपरा. सांप और नेवले की लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो गुरुवार सुबह सारण के बनियापुर पंच मोहल्ला गांव का है। यहां बीच सड़क पर सांप और नेवले के बीच लड़ाई हुई। वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना लिया।



 



बीच सड़क पर हुई लड़ाई

सांप और नेवले की लड़ाई के प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार ने बताया, 'मैं अपने दोस्तों के साथ गांव लौट रहा था। बीच सड़क पर सांप देख ड्राइवर ने कार रोक दी। वहां एक नाग फन फैलाए खड़ा था। पास में ही एक नेवला भी था। हमारे आने से पहले से दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी। सांप ने नेवले पर कई बार हमला किया, लेकिन फुर्तीले नेवला ने हर हमले को नाकाम कर दिया।' 



 



सांप थका तब नेवले ने किया वार

वीडियो में नजर आ रहा है कि सांप ने नेवले पर कई हमले किए। लेकिन नेवला बच गया। सांप थकने लगा तब नेवला ने उस पर हमला किया। नेवला ने सांप के फन पर वार किया। उसने अपने पैने दांतों से काटकर सांप को घायल कर दिया। सांप ने झाड़ी में भागने की कोशिश की, लेकिन नेवला उसे खींचकर ले आया। इसके बाद नेवला ने सांप के फन पर काई वार किए, जिससे सांप अधमरा हो गया। अंत में नेवला सांप को मुंह में दबाकर ले गया।



सांप और नेवला की लड़ाई

सांप और नेवले की लड़ाई चर्चित है। कहते हैं केवल नेवला ही एक ऐसा जीव है जो जहरीले से जहरीले सांप का मुकाबला कर सकता है। फन फैलाए नाग को देख इंसान जहां बचने के लिए भागता है। वहीं, नेवला उसे लजीज खाने के रूप में देखता है।