नेहरु स्टेडीयम से रन फॉर यूनिटी, सांसद शंकर लालवानी ने दौड़ को दी हरी झंडी

2019-10-31 12

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी दौड़ नेहरू स्टेडियम से सुबह 7 बजे प्रारंभ हुई। इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर यूनिटी प्रारंभ होने के पूर्व इसमें शामिल धावकों को देश की एकता अखंडता के लिए काम करने की शपथ दिलाई गई। रन फॉर यूनिटी दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः नेहरू स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही पुलिस बीएसएफ एनसीसी कैडेट्स विभिन्न खेल संगठनों के खिलाड़ी शासकीय कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। वही रन फॉर यूनिटी में विधायक श्री रमेश मेंदोला महेंद्र हार्डिया संजय शुक्ला शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल कर्मचारी संघ के नेता हरीश बोयत के साथ ही विभिन्न दलों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Videos similaires