इस मदरसे में छात्रों को पढ़ाई जाती है संस्कृत

2019-10-30 25

मुरादाबाद। भारत विविधिताओं का देश है और अनेकता में एकता इस देश की सदियों से चली आ रही पहचान है. संप्रदायिक सौहार्द के जरिए पूरे विश्व को शांति का संदेश देने वाले इस देश में एक दूसरे का सम्मान करना जीवन जीने की कला है. मदरसों का नाम जेहन मे आते ही धार्मिक शिक्षा के लिए बने केंद्र नजर आते हैं. लेकिन मुरादाबाद में मदरसे ने एक ऐसी पहल की है.

Free Traffic Exchange