daughter of poor man self immolated in sitapur died सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के ब्लाक सकरन के मजलिसपुर गांव में आग से जली एक गरीब परिवार की बच्ची ने आखिरकार दम तोड़ दिया। घटना इसी महीने के तीसरे सप्ताह की है जब 12 साल की वह बच्ची भूख लगने पर आधी रोटी मांग रही थी, नहीं मिलने पर उसने खुद को आग लगा ली थी। केरोसीन से लगी आग से उसका शरीर 70 फीसदी तक जल गया था। पिता के मुताबिक, इलाज कराने के लिए पैसे नहीं होने की वजह से बच्ची को अस्पताल से वापस घर लेकर आ गए। बाद में खबर मीडिया में आई तो बच्ची को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार को कुछ खाद्य राशन भी दिया गया। इलाज के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई।