28 MPs of European Union are in Srinagar on a tour of Jammu and Kashmir. This is the first Kashmir tour of a foreign party after the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir on August 5. All these MPs will meet Governor Satyapal Malik, local officials and residents here. Apart from this, we will also visit Srinagar's famous Dal Lake. Opposition parties have opposed the European Union's visit to Kashmir and targeted the Modi government.
यूरोपियन यूनियन के 28 सांसद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर श्रीनगर में हैं. 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेशी दल का ये पहला घाटी दौरा है. यहां पर ये सभी सांसद राज्यपाल सत्यपाल मलिक, स्थानीय अधिकारियों और निवासियों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा श्रीनगर की मशहूर डल झील का भी दौरा करेंगे. वहीं विपक्षी दलों ने यूरोपियन यूनियन के इन सांसदों के कश्मीर दौरे का विरोध किया है और सरकार पर निशाना साधा है.
#EuropeanUnionMPs #Kashmir #OppositionAttackGovernment