रियाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद के साथ रियाद में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों देशों के बीच ऊर्जा, वित्त समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद किंग उनके सम्मान में बैंक्वेट डिनर भी देंगे। मोदी सोमवार रात को सऊदी किंग के निमंत्रण पर रियाद पहुंंचे। वे यहां फ्यूचर इंवेस्टमेंट इनीशिएटिव फोरम (एफआईआई) के तीसरे सत्र में भी हिस्सा लेंगे। एफआईआई को ‘दावोस इन द डेजर्ट' के रूप में भी जाना जाता है। रियाद द्वारा 2017 में इस क्षेत्र में संभावित निवेश को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी।