स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट उत्सव
2019-10-28
201
वडोदरा (गुजरात). दीपोत्सव के साथ गुजरात में नया साल भी प्रारंभ हो गया है। अन्नकूट उत्सव पर वडोदरा में स्वामीनारायण मंदिर में भगवान को 3500 तरह के भोग लगाए गए। इनमें केक से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक शामिल हैं। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया भी गया।