Diwali की रात Delhi में अधिकतम स्तर पर प्रदूषण, सभी दावे फेल

2019-10-28 310

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के ठीक बाद प्रदूषण के लगभग सारे रिकॉर्ड टूट गए. देर रात करीब 1 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स अपने सबसे अधिकतम स्तर तक पहुंच गया. जिसके बाद हर साल की तरह दिवाली ने इस बार भी दिल्ली की हवा को बेहद जहरीला बना दिया. ये तब हुआ जबकि दिल्ली में ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य पटाखों पर बैन था. दिल्ली से जुड़े नोएडा और अन्य इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है.

#Diwali #AirPollution #AirQualityIndex

Videos similaires