Manohar Lal Khattar sworn in as the next CM of Haryana On Monday. There was a festive atmosphere in the BJP as soon as he took his oath. While Dushyant Chautala took the oath of deputy CM. A large number of political outfits were present at the ceremony.
चंडीगढ़ में मनोहर लाल के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने राजनीति के दिग्गज मौजूद रहें तो बड़ी संख्या में आम जनता भी पहुंची। मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली। उनके शपथ लेते ही बीजेपी में जश्न का माहौल कायम हो गया। जबकि दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
#HaryanaAssemblyResults #HaryanaAssemblyElctionResults #ManoharLal