नई दिल्ली. उत्तराखंड के केदारनाथ में क्षतिग्रस्त हुए एक नागरिक एयरक्राफ्ट को वायुसेना के एमआई 17 वी5 हेलिकॉप्टर ने शनिवार को सुरक्षित निकाल लिया। वायुसेना के प्रवक्ता ने रविवार को बताया- सिविल हेलिकॉप्टर कुछ दिन पहले 11500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ हेलिपैड पर उतरने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर यूटी एयर प्रा. लि. का था। कंपनी ने वायुसेना से केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर को बाहर निकालने का अनुरोध किया था। इसके बाद वायुसेना के 2 हेलिकॉप्टरों में से एक ने लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया और दूसरे ने हुक से बांधकर इसे उठा लिया। इस दौरान एमआई 17 के चालक दल ने संकरी घाटी से उड़ान भरकर देहरादून के निकट सहस्त्रधारा पहुंचाया।