Terming the victory AIMIM in the Kishanganj Assembly by-poll as “dangerous” for Bihar, Union minister Giriraj Singh has accused Asaduddin Owaisi’s party of adhering to the ideology of Pakistan founder Mohd Ali Jinnah.
बिहार में हुए विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को भी एक सीट पर जीत मिली. किशनगंज विधानसभा सीट जीतकर ओवैसी की पार्टी ने बिहार में अपना खाता खोला. इस जीत को बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की समरसता के लिए खतरा बताया.
#AIMIM #BiharByElection #GirirajSingh