Tej Bahadur ने छोड़ी JJP, बोले- Dushyant Chautala ने Haryana से गद्दारी की। वनइंडिया हिंदी

2019-10-26 1

Former BSF jawan and JP candidate Tej Bahadur Yadav has announced that he will quit the party because of the party tying up with BJP. Tej Bahadur had contested the Haryana assembly elections against Manohar Lal Khattar, Tej Bahadur has released a video to announce his decision after JJP announced its alliance with BJP on Friday. he said in video,
Dushyant Chautala has betrayed the people of Haryana after the state showed the door to BJP. Chautala went ahead and supported the same BJP that was thrown out of power by the people of the state.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु परिणाम के बाद बीजेपी और जननायक जनता पार्टी ने गठबंधन कर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. सोमवार को दोनों के गंठबंधन की सरकार के शपथग्रहण समारोह की तैयारी हो रही हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी से गठबंधन करने पर जेजेपी में विरोध भी देखने को मिल रहा है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेजेपी में शामिल होने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर कर दिया है. तेजबहादुर यादव ने एक वीडियो जारी कर जेजेपी पर तीखा हमला बोला है.उन्होंने जेजेपी के बीजेपी से गठबंधन को हरियाणा के लोगों से धोखा करार दिया है.


#Haryana #BJP Tejbahaduryadav

Videos similaires